गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए तीन जुलाई से वृहद कैंप का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_51.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की गई। बताया गया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए तीन जुलाई से वृहद कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
योजना के तहत पात्रता की जांच के लिए अपने गांव की आशा से संपर्क कर सकते हैं। योजना के तहत जनपद में कुल 40 चिकित्सालयों को जोड़ा गया हैं। इसमें 16 निजी चिकित्सालय हैं तथा 24 पब्लिक अस्पताल हैं। पात्र किसी भी प्रकार की समस्या के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. बद्री विशाल पांडेय, जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सहयोग करेंगे।