वानर सेना के रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_80.html
जौनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गुरुवार को आइएमए सभागार में आयोजित समारोह में रक्तदान करने वाले वानर सेना के रक्तदाताओं को सम्मानित किया।
संगठन के प्रमुख अजीत प्रताप सिंह के आह्वान पर अतुल सिंह व विकास तिवारी के संयुक्त तत्वावधान में वानर सेना ने 30 जून को शिविर में 357 यूनिट रक्तदान किया था। इस उपलब्धि पर चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों ने वानर सेना के पांच सदस्यों को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिह्न भेंट किया। सम्मानित होने वालों में विकास तिवारी, अतुल सिंह के साथ ही डाक्टर एसडी अब्बासी, अवनींद्र यादव, तुषार श्रीवास्तव सम्मिलित रहे। इस मौके पर आइएमए अध्यक्ष डाक्टर एनके सिंह, डा. हरेंद्र सिंह, डा. अजीत कपूर, डा. मनमोहन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राकेश कुमार, सीएमएस डा. अनिल शर्मा, मौजूद रहे। संचालन डाक्टर एए जाफरी ने किया।