सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों ने पूरे दिन किया कार्य बहिष्कार
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_537.html
जौनपुर।
महिला कर्मचारियों को एक हजार किमी से अधिक दूरी पर स्थानांतरण, दिव्यांग कार्मिकों के स्थानांतरण, दो वर्ष से कम सेवानिवृत्त के स्थानांतरण के विरिध में आज यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को सीएमओ कार्यालय में कार्य बहिष्कार किया। पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक पूरी तरह से विभाग के कामकाज ठप रहे।
इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए संगठन के जिला मंत्री संजय कुमार यादव ने कहा कि सूबे में एक सैकड़ा से अधिक दिव्यांग को स्थानांतरित किए जाने के विरोध में पूरे प्रदेश में दिव्यांग प्रमाण पत्र लिपिकों द्वारा नहीं बनाए गए, उनके द्वारा बताया गया कि निदेशक प्रशासन, चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ0 राजा गणपति की नजर में दिव्यांग प्रमाण पत्रों का कोई औचित्य नहीं है इसलिए प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाएंगे।
डॉ0 राजा गणपति निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने विभिन्न माध्यम से बयान दिया कि स्थानांतरण सॉफ्टवेयर के माध्यम से किए गए हैं मैं जानना चाहता हूं कि ऐसा कौन सा सॉफ्टवेयर है जो महिलाओं की एक हजार की दूरी पर और पुरुषों को सौ किलोमीटर की दूरी पर तैनात करता है, यह उनके द्वारा निर्मित भ्रष्टाचार का सॉफ्टवेयर है।
संगठन के अध्यक्ष सुधीर कुमार अस्थाना ने बताया कि निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ राजा गणपति ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री की महिला सशक्तिकरण नीति एवं दिव्यांग कल्याण नीति की छवि को ठेश पहुचाई है । अतः इनका निलंबन कर जांच एवं तीनों स्थानांतरण सूची को निरस्त करने की मांग संगठन द्वारा की जा रही है।
यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने आंदोलन को जोरदार बनाने का आह्वान किया है।