सूरज यादव हत्याकांड का पर्दाफास , एक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_811.html
जौनपुर। बदलापुर थाना पुलिस ने सूरज यादव हत्याकांड में नामजद आरोपित को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मामूली सी बात को लेकर आपसी तनातनी में उसने सूरज की हत्या कर दी थी। आवश्यक लिखा-पढ़ी कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। मुखबिर ने सूचना दी कि मोलनापुर गांव में गत गुरुवार की रात सूरज यादव की सिर कूंचकर हत्या के मामले में वांछित आरोपित लवकुश यादव निवासी मोलनापुर कहीं भागने की फिराक में मछलीगांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास खड़ा है। थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय मयफोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपित भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सनी ईंट पुलिस ने बरामद कर ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपित लवकुश यादव ने स्वीकार किया कि उसकी मामूली सी बात पर सूरज से तनातनी हो गई थी। इसी से क्षुब्ध होकर उसने साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी। मालूम हो कि गत गुरुवार की रात लवकुश यादव ने सूरज यादव को मोबाइल फोन पर काल कर घर से 600 मीटर दूर स्थित तालाब के पास बुलाया था। कुछ ही देरबाद लवकुश ने खुद सूरज के स्वजन को फोन कर बताया कि सूरज शिलापट्ट के नीचे दब जाने से घायल हो गया है। घटनास्थल पर पहुंचे स्वजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने लवकुश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।