सूरज यादव हत्याकांड का पर्दाफास , एक गिरफ्तार

 

जौनपुर। बदलापुर थाना पुलिस ने सूरज यादव हत्याकांड में नामजद आरोपित को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मामूली सी बात को लेकर आपसी तनातनी में उसने सूरज की हत्या कर दी थी। आवश्यक लिखा-पढ़ी कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। मुखबिर ने सूचना दी कि मोलनापुर गांव में गत गुरुवार की रात सूरज यादव की सिर कूंचकर हत्या के मामले में वांछित आरोपित लवकुश यादव निवासी मोलनापुर कहीं भागने की फिराक में मछलीगांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास खड़ा है। थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय मयफोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपित भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सनी ईंट पुलिस ने बरामद कर ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपित लवकुश यादव ने स्वीकार किया कि उसकी मामूली सी बात पर सूरज से तनातनी हो गई थी। इसी से क्षुब्ध होकर उसने साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी। मालूम हो कि गत गुरुवार की रात लवकुश यादव ने सूरज यादव को मोबाइल फोन पर काल कर घर से 600 मीटर दूर स्थित तालाब के पास बुलाया था। कुछ ही देरबाद लवकुश ने खुद सूरज के स्वजन को फोन कर बताया कि सूरज शिलापट्ट के नीचे दब जाने से घायल हो गया है। घटनास्थल पर पहुंचे स्वजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने लवकुश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।


Related

news 8181878997267122583

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item