महिला ने बेटी को मौत की नींद सुलाने के बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गई
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_546.html
जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के लौकरी परियावा गांव में एक महिला अपने चार माह की बेटी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा ली। दोनों की मौत की जानकारी गुरुवार की सुबह परिजनों को हुई। घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मां व बेटी की लाश को कब्जे में ले लिया। मायके वाले भी पहुंच गए थे। पति व ससुर जो मुम्बई में है उन्हें भी घटना की सूचना दी गयी है।
घटना के कारण को लेकर दो अटकलें लगायी जा रही है। एक तो महिला पति के साथ मुम्बई में रहना चाहती थी। दूसरा तीन बेटियों के पैदा होने के कारण हो सकता है कि ताना मारा गया हो। कारण चाहे जो भी हो लेकिन उसकी दो बेटियों का रो रो बुरा हाल था। सास व देवर भी हैरान थे।
मछलीशहर के सगरे बरईतारा गांव निवासी महबूब ने दस वर्ष पूर्व अपनी पुत्री फरीदा की शादी लौकरी परियावा गांव निवासी अब्दुल कादिर पुत्र शेखावत अली के साथ की थी। फरीदा की तीन पुत्रियां फिजा 9 वर्ष, सायना 7 वर्ष तथा एक चार माह की मासूम बच्ची थी।
पति अब्दुल कादिर व ससुर शेखावत अली मुम्बई में एक साथ रहते हैं। घर पर फरीदा अपने तीन बेटियों व सास तथा देवर के साथ रहती थी। रोज की तरह बुधवार को भी खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया। रात में या भोर में न जाने कब फरीदा ने अपनी चार माह की बच्ची को मारा और खुद भी दुपट्टे से फांसी लगा ली।
रोज की तरह गुरुवार को भी जब बहू नहीं उठी तो सास व देवर दोनों उसके कमरे में जगाने के लिए गए। सास अलीमुनिशा ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। काफी परेशान होने के बाद पड़ोस के किसी की मदद से दरवाजा खोला गया। अंदर का नजारा देख सास चिल्ला पड़ी। फरीदा की लाश फांसी पर लटकी हुई थी तो दूसरी तरफ चार माह की अबोध बच्ची भी मरी पड़ी थी। लोगों ने कयास लगाया कि बच्ची को गला दबाकर मारने के बाद फरीदा ने खुद की जान दी। फरीदा का 18 वर्षीय देवर अफजल ने मायके व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी लाइनबाजार रमेश यादव मौके पर पहुंच गए।