तीन विधायकों ने मिलकर किया सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_557.html
जौनपुर। प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ विधायक लीना तिवारी, विधायक रमेश मिश्रा, विधायक दिनेश चौधरी, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ, दो पहिया वाहन चालकों की रैली एवं विभिन्न विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन को हरी झंण्डी दिखाकार रवाना किया गया।
उक्त जागरूकता रैली कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन रखते हुए नगर भ्रमण करते हुए कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी जौनपुर में पहॅूची जहॉ पर उक्त रैली एक कार्यशाला में तब्दील हुयी। उक्त कार्याशाला में ए0आर0टी0ओ0 (प्रशासन/प्रवर्तन) जौनपुर एस0पी0 सिंह द्वारा उपस्थित छात्र/छात्रओं एवं जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाया गया एवं लोगो से अपील किया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगाये एवं नशे की हालत में वाहन का संचालन कदापि न करें, उक्त अवसर पर टी0आई0 जी0डी0 शुक्ला द्वारा उपस्थित जनमानस से अपील किया गया कि सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें और सड़क पर चलते समय सतर्क रहे। इसी क्रम में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), जौनपुर अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गयी।
उक्त अवसर पर कन्हैया राय, नारायण सिंह, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के साथ यातायता पुलिस के समस्त कर्मचारी एवं समस्त प्रवर्तन कर्मी मौजूद रहे। इसके साथ-साथ जनमानस में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट, हैण्डबिल का वितरण किया।