नौनिहालों के जीवन में नये उत्साह, उमंग का संचार करेंगी बाल सेवा योजना

 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना का शुभारंभ लखनऊ से कार्यक्रम के तहत जनपद स्तर पर जिलाधिकरी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता व संरक्षकों को खोने वाले बच्चों के पालन, पोषण, शिक्षा व संरक्षण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी। यह योजना नौनिहालों के जीवन में नये उत्साह, उमंग का संचार करेंगी, इस योजना के तहत चार हजार रूपये प्रतिमाह मिलेगा, जब तब बालक 18 वर्ष का नही हो जायेगा। इसके आलावा भी उन्हें अन्य सहायता दी जायेगी, जैसे अटल आवास योजना के तहत बने भवनों में यदि वह पढ़ाई करना चाहते है तो उन्हें इसकी सुविधा दी जायेगी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने की सुविधा दी जायेगी। जनपद में इस योजना के तहत 91 पात्र निराश्रितों को प्रमाण पत्र जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, बदलापुर विधायक रमेश मिश्र, केराकत विधायक दिनेश चौधरी, मड़ियाहूं विधायक लीन तिवारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में दिया गया।

 इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय, बाल कल्याण समिति जौनपुर के अध्यक्ष अनिल यादव, सदस्य धनंजय सिंह, आनंद प्रेमघन एवं ममता श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 

Related

news 6148463505692795963

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item