ई रिक्शा चालको ने पुनः रूट निर्धारित करने की मांग किया
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_882.html
जौनपुर। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन में ई रिक्शा चलने का रूट निर्धारित कर दिया है। रूट निर्धारित होने के बाद कुछ रोड पर सवारियों की संख्या नाम मात्र होने के कारण ई रिक्शा चालकों की बोहनी होना मुश्किल हो गया है। ऐसे में कई लोगो ने अपना रिक्शा खड़ा करके दूसरे धंधे से जुड़ने का मन बना लिया है। आज दर्जन भर ई रिक्शा चालक लोक जन शक्ति पार्टी के युवा शाखा के अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन देकर पुन: रूट निर्धारण की मांग किया है।
ज्ञापन देने आये रिक्शा चालको ने बताया कि हम लोगो का रूट निर्धारण जेसिज चौराहा से पचहटिया तक किया गया। इस रोड पर अधिकांश बसे चलती है और सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे है जिसके एक तरफ सवारियों का अकाल वही गड्ढे़ में फसने सवारियों के जान का खतरा बना रहता है। इसी में शामिल कई लोगो ने बताया कि हमारा रूट कचेहरी से जफराबाद किया गया है इस रोड़ पर भी सवारियां कम ही निकली है।
इसमें शामिल कुछ लोगो ने आजमढ़ मार्ग से लेकर सूरज घाट तक सड़क बनवाने की मांग किया।
इस मौके पर जिला मंत्री अंकित कुमार, अदर्श श्रीवास्तव,प्रदीप कुमार, प्रवीण उपाध्याय,हसन अब्बास, नफीस, हिमाशू, साजिद समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।