कृपाशंकर सिंह का होगा अभूतपूर्व स्वागत, तैयारियां तेज

जौनपुर।  भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद प्रथम गृह जनपद आगमन पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री व मुंबई में उत्तर भारतीय समाज के प्रमुख नेता कृपाशंकर सिंह का अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा। जनपद के 51 स्थानों पर अभिनंदन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह और विशिष्ट अतिथि गोरखपुर के सांसद रवि किशन होंगे।

 मुंबई की उत्तर भारतीय राजनीति में कृपाशंकर सिंह एक जाना पहचाना चेहरा है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने का समर्थन करते हुए 10 सितंबर 2019 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा की औपचारिक सदस्यता ग्रहण करने के बाद 24 जुलाई को वे अपने गृह जनपद जौनपुर आ रहे हैं। इस दौरान जनपद सीमा पर त्रिलोचन बाजार के समीप सैकड़ों कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे,जहां से सैकड़ों चार पहिया वाहनों के साथ उनका काफिला चलेगा। इसके बाद जगदीशपुर क्रासिग, अहियापुर सहित कुल 51 स्थानों पर स्वागत की तैयारी है। इसके पश्चात दिन में 12 बजे उत्सव मोटेल में कृपाशंकर सिंह का स्वागत व अभिनंदन उनके समर्थकों,भाजपा कार्यकर्ताओं व जनपदवासियों द्वारा किया जाएगा, जिसमें भाजपा के सभी पार्टी पदाधिकारी, दोनों सांसद, राज्यमंत्री,सभी विधायक उपस्थित रहेंगे।

Related

news 6811476760953254328

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item