प्रधानमंत्री के द्वारा मेडिकल कालेज के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम की पूरी तैयारी : डीएम
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_57.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 700 मजदूर कार्य करते हुए पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में और तेजी लाई जाए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रस्तावित वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि ओपीडी जिला अस्पताल में चलाई जा रही है, प्राचार्य एवं चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। जुलाई के अंतिम सप्ताह तक मेडिकल कॉलेज में ओपीडी चलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर आर.ई. आरके सिंह, जेई राजेश कुमार, टाटा कंपनी के आर.सी.एम आर के सिंह, रत्नेश सिंह, सप्लायर सुनील यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।