कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के पूरी तैयारी कर ली जाय : डीएम

 जौनपुर। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। डीएम ने सीएमओं को सख्त निर्देश दिया है कि अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं, आवश्यक दवाओं की मुक्मल व्यवस्था तथा पचास बेड वाले सभी अस्पतालों में अक्सीजन प्लांट लगाने का आदेश दिया है।   

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के सम्बंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में बैठक की गई। बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोरोना के तीसरी लहर की तैयारी पूरी कर ली जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देशित किया कि अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं सहित आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि 50 बेड से अधिक वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाना सुनिश्चित करे। कोरोना के प्रोटोकाल का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करे। बैठक में डॉ एस.के सिंह सहित निजी अस्पताल के डॉक्टर भी उपस्थित रहे।

Related

BURNING NEWS 5065763347965133458

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item