सड़क दुर्घटनाओं में बालक व युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_77.html
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में बालक व युवक की मौत हो गई। संबंधित थानों की पुलिस मुकदमा दर्ज कर शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। घटना को लेकर स्वजन में कोहराम मच गया है।
बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह गांव का दस वर्षीय गोविद पुत्र राज कुमार मंगलवार की सुबह अपने भाई ओमकार के साथ बाइक से पदुमपुर गांव स्थित डीहबाबा का दर्शन-पूजन करने गया था। लौटते समय चकमलाई गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर से गोविद सड़क पर गिर गया। सिर कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका भाई बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने घेरकर ट्रैक्टर व चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर को सीज कर दिया।