बकायेदार एवं विद्युत चोरी करने वालों के विरूद्ध चलाया गया चेकिंग अभियान

 जौनपुर। विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अन्तर्गत वाजिदपुर दक्षिणी में प्रवर्तन दल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से बकायेदार एवं विद्युत चोरी करने वालों के विरूद्ध मंगलवार को काम्बिंग एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अधिशासी अभियन्ता नजम अहमद ने बताया कि काम्बिंग एवं चेकिंग अभियान में तीन लोगों के विरूद्ध विद्युत चोरी अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिसमें से 1 उपभोक्ता ने मौके पर शमन शुल्क जमा किया। 09 लोगों का विद्युत भार बढ़ाया गया एवं 08 उपभोक्ताओं के परिसर पर लगा हुआ मीटर बंद पाया गया। जिस पर परीक्षण खण्ड को परिसर के बाहर मीटर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि 02 उपभोक्ताओं के मीटर में 17490 यूनिट रीडिंग छूटी पायी गयी जिसे बिल में चार्ज करते हुये बिल बनाया गया। 10 उपभोक्ताओं की लाइन बकाये पर विच्छेदित की गयी। आगामी ग्रीष्म ऋतु में ओवर लोडिंग एवं विद्युत चोरी में कमी लाने हेतु नियमित रूप से इस तरह का अभियान आगे भी नगर क्षेत्र में जारी रहेगा।

Related

JAUNPUR 6751136092234067223

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item