जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रभावी कानून बने : सुरेंद्र सिघानिया

 जौनपुर। भाजपा जौनपुर व मछलीशहर जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार को हुई। जौनपुर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में बैठक के प्रथम सत्र का उद्घाटन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र रहे। दूसरे सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव को जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिघानिया ने प्रस्तुत करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक संघर्ष, परिश्रम व जनता के अपार समर्थन से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ। कहा कि शुरू से ही सरकार की ओर से बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। यही वजह है आज जहां गरीबों की मुश्किलें आवास, शौचालय व उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं से आसान हुई हैं, वहीं गांव की सड़कें समेत बिजली व्यवस्था में बदलाव आया है। जनसंख्या वृद्धि से तमाम दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि अब जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रभावी कानून बने। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। जिला उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने प्रस्ताव को अनुमोदन करते हुए कहा कि जिला कार्यसमिति जनसंख्या नियंत्रण कानून का पूर्ण रूप से समर्थन करती है। तीसरे सत्र में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र श्रीमती सरोज कुशवाहा का उद्बोधन हुआ। अंतिम सत्र को जिला प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए सपा मुखिया के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्र ने की। इस दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक श्रीवास्तव, सरदार सिंह, पीयूष गुप्त, सुधाकर उपाध्याय, किरण श्रीवास्तव, सुनील तिवारी आदि मौजूद रहे। उधर, मछलीशहर की जिला कार्यसमिति की बैठक नगर के एक मैरिज हाल में हुई। मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के सदस्य नंद किशोर पांडेय ने कहा कि मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों के बावजूद विपक्षी जनता को बरगलाने में लगे हैं, जो कभी सफल नहीं हो पाएंगे। जिला प्रभारी और किसान मोर्चा संयोजक काशीनाथ तिवारी ने कहा कि मिशन-2022 की तैयारी पार्टी ने अभी से शुरू कर दी है। ऐसे में कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से पार्टी के कार्यक्रमों में न सिर्फ शामिल हों, बल्कि उनका निर्वहन करें। 

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम विलास पाल ने की। केराकत विधायक दिनेश चौधरी, जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुशील उपाध्याय, अनीता रावत, जिला महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा। इस दौरान मनोज दुबे, मेहीलाल गौतम, सुरेंद्र विक्रम सिंह व आशा मौर्या, राकेश शुक्ल, जयेश सिंह, मनोज जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री डा. अजय सिंह ने किया।

Related

JAUNPUR 7731384636599749439

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item