हौसला था आपकी ऊंची उड़ान का, कद नहीं देखा था आसमान का
हौसला था आपकी ऊंची उड़ान का
कद नहीं देखा था आसमान का
तभी सफलता पाई है आज आपने
हकदार बन गए आप सम्मान का
8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आपको बधाई एवं शुभकामनाएँ यह एक सफलता है, आप वास्तव में इसके हकदार हैं। यह एक ऐसी उपलब्धि है जिसे आपने वास्तव में अर्जित किया है। मैं आपको अपनी सफलता पर बधाई देती हूं और आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। शिराज ए हिन्द की धरती पर शिराजे हिंद पोर्टल मीडिया के माध्यम से आज लोगों को सभी खबरों की जानकारी मिलती है ये आपकी मेहनत और परिश्रम का ही नतीज़ा है
आपने इस पद को अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत की है, और मुझे यकीन है आप सिराजे हिंद ख़बरों को नए, ऊंचे स्तर तक ले जाने के लिए उत्कृष्ट काम करेंगे। आपकी निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं।
उर्वशी सिंह
अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट अध्यक्षा
जौनपुर