एक विश्वस्नीय सूचना स्रोत बन चुका हैशिराज ए हिन्द डाॅट काम: अश्वनी सिंह
*कद नही बढते एङिया उठाने से*
*ऊँचाईया हासिल होती हैं कुछ कर दिखाने से*
भारत और विश्व में फैली कोरोना त्रासदी के समय बधाई कुछ असामयिक प्रतीत होती है। फिर भी यह सोचकर कि पत्रकारिता समय या असमय न देखते हुए समान रूप से कार्यरत रहती है, मैं अपने उद्गार व्य क्त करने के लिए स्वतंत्र अनुभव करता हूँ।
मैं शिराज ए हिन्द न्यूज़ पोर्टल को उसकी आठवीं वर्षगांठ पर हृदय से बधाई देता हूँ। इन आठ वर्षों की यात्रा शिराज ए हिन्द डाॅट काम द्वारा सफलतापूर्वक पूरी की गई है। श्री राजेश श्रीवास्तव जी , जिन्हें मैं कई वर्षों से जानता हूँ, उनकी कल्पनाशीलता और कड़े परिश्रम का फल है कि आज शिराज ए हिन्द डाॅट काम एक विश्वस्नीय सूचना स्रोत बन चुका है। शिराज ए हिन्द डाॅट काम के की इस अपार सफलता के संबंध में श्री राजेश श्रीवास्तव जी के अंतरंग लोगों को छोड़कर बहुत से लोगों को यह आभास नहीं होगा कि शिराज ए हिन्द डाॅट काम की सफलता में जितना श्रेय उन्हें जाता है उससे कहीं अधिक उनके देश विदेश के प्रशंसकों को जाता है जो 40लाख से अधिक उनके फालोवर्स हैं ,आज सिराजे हिन्द डाॅट काम के संस्थापक श्री राजेश श्रीवास्तव जी को जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी उन्हे "गुरु "कह कर पुकारते हैं जो विभिन्न धर्म और विचारधारा के हैं और प्रतिवर्ष गुरुपुर्णिमा पावन पर्व पर उनका आशीर्वाद लेना नही भूलते उनके कई हेडिंग और समाचार देश के नामचीन अखबारों में स्थान प्राप्त होता है , आज जब सोशल मीडिया में 80% असत्य या अतिरंजित समाचार दिखाई पड़ते हैं ऐसे में सिराजे हिन्द डाॅट काम की प्रासंगिकता स्वयंसिद्ध है और इसीलिए शिराज ए हिन्द डाॅट काम मेरा व्यक्तिगत न्यूज़ पोर्टल है। यदाकदा मैं ग़ैर पत्रकार होते हुए भी हिंदी में अपने विचार इस प्लेटफ़ॉर्म पर प्रस्तुत करने का दुस्साहस करता रहता हूँ।
मैं शिराजे
शिराज ए हिन्द डाॅट काम के निडरता और निष्पक्षता भरी खबरों का कायल हूँ जो समाज के आम आदमी की आवाज बनती है शिराज ए हिन्द डाॅट काम के उज्जवल भविष्य की सफलता तथा नई ऊंचाइयों के लिए हृदय की गहराइयों से आकांक्षा करता हूँ। 2019 को सिराजे हिन्द डाॅट काम के छठवें वर्षगाँठ पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा था कि ”शिराज ए हिंद डाॅट काम जिसके साथ मैं जुङा हूँ उन्होने शपथ ली है कि वे ईमानदार पत्रकारिता करेंगे, हर्ष है कि सिराजे हिन्द डाॅट काम इस पर दृढ़ है। पुनः मैं शिराज ए हिन्द डाॅट काम के संस्थापक बङे भाई श्री राजेश श्रीवास्तव जी को जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जनपद जौनपुर के स्तम्भ हैं उनके पोर्टल को उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनायें व्यक्त करता हूँ ।