बोले रविकिशन-कांग्रेसियों ने प्लान कर लिया है जन संख्या बिल लाने नही देगें

जौनपुर। गोरखपुर के सांसद व फिल्म अभिनेता रविकिशन ने कहा कि आज जो लोग वोट के लिए ब्राहमण की राजनीति कर रहे है उन लोगो के राज में सबसे अधिक शोषण ब्राहमणों का हुआ है, ब्राहमण के बेटियों का धर्मातंरण हुआ है। मुझे भी इन लोगो ने सम्मान नही दिया यश भारती सम्मान भी नही दिया है। लेकिन आज केन्द्र और राज्य में ब्राहमणों के उच्चतम पदो पर रखा गया हर वर्ग के लोगो को उसके ओहदे के हिसाब से शिक्षा के हिसाब से काबलियत के हिसाब से पद दिया गया है। ये लोग जो ब्राहमणों राजनीति कर रहे है कुछ यंग लड़के है जो सौ से तीन सौ की संख्या है ये लोग भूल गये है कि इसी पार्टी द्वारा कहा गया था तिलक तराजू और तलवार इनको मारो जुते चार ये उन लड़को को अपने पिता से पुछना चाहिए। 

राहुल जी भी अब कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनकर टहलेगें। राहुल जी कहते है मुझे यूपी का आम नही पसंद है मै कहता हूं कि यूपी को कांग्रेस पसंद नही है। इसी लिए आप वायनाड चले गये। 

जन संख्या नियंत्रण बिल पर उनके बच्चो की संख्या के सवाल पर उन्होने कहा कि मै आने वाली पीढ़ी के लिए कर रहा था लेकिन इन लोगो ने लाने नही दिया, मुझे पता चला है कि कांग्रेसियों ने प्लान कर लिया है रविकिशन की विधेयक को लाने नही दिया जायेगा, कल भी  यह विधेयक लाने वाला हूं लेकिन ये लोग हंगामा करके बाधा डालेगे। 


Related

JAUNPUR 840771780350759354

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item