इनकम टैक्स विभाग की टीम लौटी वापस, बीजेपी नेता बोले मैं पूरी तरह से पाक साफ हूं
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_910.html
जौनपुर। भाजपा नेता व शराब व्यापारी ओमप्रकाश जायसवाल के ठीकानो पर तीन दिन तक डेरा डालकर आयकर विभाग टीमें जांच पड़ताल करने के बाद आज वापस लौट गयी। अधिकारियों के जाने के बाद ओम प्रकाश ने राहत की सांस लिया। उन्होने मीडिया के सामने अपनी सफाई पेश करते हुए आकर विभाग की जांच पड़ताल में मेरी कोई कमी नही पायी गयी है। मैं खुद भाजपा का कार्यकर्ता हूं और मोदी योगी खुद चाहते है कि जनता टैक्स इमानदारी से जमा करें, मैं खुद टैक्स पूरी इमानदारी से जमा करता हूं, मेरे घर से एक करोड़ तीन लाख रूपये नगदी अधिकारियों ले गये है वह पैसा मेरे फ्लोर मिल और शराब के कारोबार का था जल्द ही वह पैसा रिलिज हो जायेगा। घर मिले गहने भी अण्डर लिमिट है।

