दबंगों द्वारा चकमार्ग को काट कर अपनें खेत में मिला लेनें से ग्रामीणों में आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_713.html
जलालपुर (जौनपुर ) :स्थानीय थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गाव मे कुछ दबंगों द्वारा वर्षों पुराना बने चकमार्ग को फावड़े से काटकर अपने खेत में मिलाने का प्रयास किया जा रहा था।इस बात कि सूचना गांव के कुछ लोगो द्वारा डायल 112 नम्बर पर दिया गया पुलिस के पहुंचते ही वहां से दबंग फरार हो गये पुलिस ने एक दबंग को दौड़कर पकड़ लिया और दूसरे पक्ष से दो लोगो को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने तीनो लोगो का शांतिभंग मे चलान कर दिया। दबंगो द्वारा लगभग दो फिट चौड़ा चालीस फिट लम्बा चकमार्ग को काटकर अपने खेत में मिला लिया गया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
मामला बीबनमऊ गांव का है गांव निवासी राजेश्वर उर्फ राजू पुत्र रविशंकर सूरज तथा शुभम पुत्रगण राजेश्वर तथा पाच अज्ञात लोगो के साथ सुबह खेत में पहुंचकर फावड़े से चकमार्ग को काटकर अपने खेत में मिलाने लगे गांव के ही अरविंद तथा विनोद ने चकमार्ग काटने से मना किया तथा गांव के ही कुछ लोगों द्वारा चकमार्ग काटने की सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दिया। पुलिस पहुंचते ही वह लोग फरार होने लगे पुलिस ने दौड़ाकर सूरज को पकड़ लिया वही पुलिस चकमार्ग काटने से मना करने वाले अरविंद तथा विनोद को भी पकड़कर थाने ले आई। कुछ देर बाद गांव के प्रधान ज्ञानदास मौर्या भी थाने पर पहुंच गए और पुलिस को राजू आदि द्वारा अवैध ढंग से चकमार्ग काटने की बात को बताया। पुलिस ने तीनों लोगों का चालान शांतिभंग में कर दिया।
आपको बता दें कि राजू पक्ष के द्वारा कई सालों से चकमार्ग को जोतकर अपने खेत में मिला लिया गया था। विगत एक वर्षों पूर्व चकमार्ग जोत लेने कि लिखित सूचना ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी केराकत मंगलेश दूबे को दिया गया था जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी केराकत ने गेहूं की खड़ी फसल को कटवाकर चकमार्ग को अलग करा दिया था। जिसके बाद राजेश मिश्रा ग्राम प्रधान द्वारा मिटटी
रहे हैं जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है