शार्ट सर्किट से किराना की दुकान में लगी आग , चार लाख का सामान खाक
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_983.html
जौनपुर। सिधवन गांव में सोमवार की रात शार्ट सर्किट से किराना की दुकान में आग लग गई। इसमें डेढ़ लाख रुपये व करीब साढ़े चार लाख रुपये मूल्य के सामान खाक हो गए। अग्निशमन दस्ता सूचना के घंटों बाद पहुंचा। तब तक सबकुछ नष्ट हो चुका था।
रामपुर बाजार के धनुहां निवासी प्रेमचंद जायसवाल का सिधवन चौराहे पर भी निजी भवन है। उसी में उनका प्रतिष्ठित साईं जनरल एंड किराना स्टोर है। भवन का ऊपरी तल उन्होंने किराए पर दे रखा है। सोमवार की रात दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए। देररात दुकान में आग लग गई। इससे मौजूद किराएदारों में अफरा-तफरी मच गई। किराएदारों ने सावधानी के साथ अपने-अपने किचन से गैस सिलेंडर बाहर सुरक्षित स्थान पर फेंक दिया। अगलगी की सूचना तुरंत दुकान मालिक प्रेमचंद जायसवाल को दी। उन्होंने यूपी-112 पर पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची यूपी-112 पीआरवी टीम ने बिजली की सप्लाई बंद करा दी। साथ ही अग्निशमन दस्ते को सूचना दी। इस दौरान आस-पास के लोगों की मदद से दुकान मालिक प्रेमचंद जायसवाल आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग इतनी भयावह रूप ले चुकी थी कि किसी की दुकान में घुसने की हिम्मत नहीं पड़ रही थी। सूचना के घंटों बाद मंगलवार की सुबह पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने अथक प्रयास कर आग बुझाई, लेकिन तब तक काफी क्षति हो चुकी थी। प्रेमचंद जायसवाल के अनुसार दुकान में रखे डेढ़ लाख रुपये व करीब साढ़े चार लाख रुपये मूल्य के सामान आग में नष्ट हो गए। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से हादसा हुआ।