दर्शनार्थियों को स्थानीय लोगो ने पीटा , सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जौनपुर।  पूर्वांचल के लोगों की आस्था के केंद्र मां शीतला चौकिया धाम में सोमवार की दोपहर कुछ दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों ने दर्शनार्थियों की पिटाई कर दी। इस दौरान धाम में दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस जवान दूर बैठे तमाशा देखते रहे। पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। इस घटना से दर्शनार्थियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। 

 लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित धाम में सोमवार को मुहूर्त होने के कारण दर्शन-पूजन के लिए जिले के अलावा पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग आए थे। कुछ दर्शनार्थियों से मंदिर गेट के पास किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद कतिपय दुकानदार व स्थानीय लोग दर्शनार्थियों की लात-घूंसों से पिटाई करने लगे। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। एक मिनट के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग दर्शनार्थी युवक की लात-घूंसों से पिटाई करते हुए साथ आई महिला व युवती से भी धक्का-मुक्की कर रहे हैं। वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा हस्तक्षेप न किए जाने से दर्शनार्थियों में भय का माहौल व्याप्त है।

Related

JAUNPUR 6420221343230485334

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item