21 ब्लाकों के प्रमुखों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

जौनपुर।  जिले के 21 ब्लाकों के प्रमुखों को मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान ब्लाक सभागार व परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी की तरफ से नामित जिला स्तरीय अधिकारी व एसडीएम ने नवनिर्वाचित प्रमुखों को तो ब्लाक प्रमुखों ने बीडीसी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान ब्लाक सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद ब्लाक सभागार में सदस्यों के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर पहली बैठक हुई।

धर्मापुर के ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव को बीएसए ने गोरखनाथ पटेल पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय, केपी यादव, अजय त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। 
सिकरारा ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख संजय सिंह को पीओ डूडा अनिल कुमार वर्मा ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह रहीं। अध्यक्षता व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने की। करंजाकला की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख पूनम यादव को पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश चंद्र मौर्य ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव रहे। 
सिरकोनी में ब्लाक प्रमुख वंशराज सिंह को अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जेपी मौर्य ने शपथ दिलाई। अध्यक्षता जफराबाद विधायक डाक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। शाहगंज सोंधी के प्रांगण में ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह को एसडीएम राजेश वर्मा ने शपथ दिलाई। इस मौके पर आवास एवं शहरी नियोजन मंत्री गिरीश चंद्र यादव रहे। सुइथाकला ब्लाक प्रमुख विद्या तिवारी को जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष सोनी ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि बदलापुर भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र, विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह रहे। महाराजगंज की ब्लाक प्रमुख मांडवी सिंह को जिला लेखाधिकारी चंद्रभूषण ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि बदलापुर विधायक रमेश मिश्र रहे। 
मछलीशहर के ब्लाक प्रमुख गोपेश यादव को भूमि संरक्षण अधिकारी शशिकेश सिंह ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि मछलीशहर विधायक जगदीश सोनकर रहे। मुफ्तीगंज की ब्लाक प्रमुख उषा देवी को इंजीनियर नृपेंद्र सिंह ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि केराकत विधायक दिनेश चौधरी व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख विनय कुमार सिंह रहे। डोभी ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख विद्या देवी को तहसीलदार राम सुधार ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विधायक दिनेश चौधरी रहे। केराकत में निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनीं सरोजा देवी को उपकृषि निदेशक जयप्रकाश ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विधायक दिनेश चौधरी रहे। रामनगर में निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनीं तारा देवी को अभिहित अधिकारी डाक्टर वेदप्रकाश मिश्र ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विधायक लीना तिवारी व विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविद सिंह मखड़ू रहे। रामपुर में ब्लाक प्रमुख नीलम सिंह को एआरओ राकेश यादव ने शपथ दिलाई। इस मौके पर मड़ियाहूं विधायक लीना तिवारी, बीडीओ राजीव सिंह रहे। 
 खुटहन के ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव को जिला गन्ना विकास अधिकारी हुसमाड्डा सिद्दीकी ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह आदि मौजूद रहे। 
जलालपुर में ब्लाक प्रमुख बदामा देवी को जिला स्तरीय अधिकारी राजेश कुमार ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विधायक डाक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह रहे। बक्शा ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार यादव को आरओ अखिलेश प्रताप सिंह ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह रहीं। सुजानगंज ब्लाक प्रमुख उषा शुक्ला व बीडीसी सदस्यों ब्लाक सभागार में शपथ दिलाई गई।

Related

news 7721824723672247670

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item