पुलिस इनकाउंटर में दो बदमाश घायल

 

जौनपुर। जिले में चंदवक थाना क्षेत्र के मुर्खा गांव में लूट के आरोपियों को पकड़ने गयी पुलिस पर बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी इस गोलीबारी में एक सिपाही जख्मी हो गया। उधर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशो को गोली लगी है, तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस मौके से घायल दो बदमाशो के पास से एक पिस्टल, एक देशी तमंचा छह जिन्दा कारतूस बरामद किया तथा मौके से दो बाइक मिली है। 
एसपी सिटी डाॅ संजय कुमार ने बताया कि आज दोपहर में चंदवक थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशो द्वारा गाजीपुर जिले के निवासी रामकुमार राम से पचास हजार रूपये लूटकर भाग रहे थे, पीड़ित और ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए दो बदमाशो को मौके से ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, एक बदमाशा फरार हो गया। पुलिस पकड़े गये बदमाशो से पुछताछ किया तो बदमाशो ने बताया कि लूट के पैसा बटवारा मुर्खा गांव के पास नहर पुलिया के पास बटवारा करना तय हुआ था। फरार अभियुक्त वही पर होगा। पुलिस दोनो आरोपियों को लेकर मौके पर पहुंची तो वहां पर पहले खड़े व्यक्ति ने पुलिस गाड़ी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस की कस्टडी से दोनो आरोपी अपने साथ की तरफ भागकर पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।  पुलिसकर्मी  गाड़ी का आड़ लेते हुए जवाबी फारिंग किया तो गोली दो बदमाश प्रदीप कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार , विमलेश कुमार पुत्र रामदुलार निवासी बढ़नपुर थाना केराकत े के पैर में लग गयी उधर बदमाशो की गोली से एक सिपाही जयप्रकाश यादव भी घायल हो गया। तीसरा बदमाश कुलदीप पुत्र अनिल कुमार निवासी बढ़नपुर थाना केराकत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 


Related

crime 55176466288532109

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item