खराब प्रगति देख भड़के डीएम , एई, जेई का वेतन रुका

जौनपुर। निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की खराब प्रगति देख नाराजगी जताते हुए अमृत योजना के एई, जेई का वेतन रोकने और ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने हिदायत दी कि गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाएगा।जिलाधिकारी ने सबसे पहले प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। बचे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। एसटीपी का विभिन्न स्तरों पर सीवर का सिविल वर्क प्रगति पर मिला। सीवेज टैंक, ट्रीटमेंट टैंक पर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा था, ठेकेदार ने बताया कि तकनीकी कार्य के लिए जल निगम की टीम वाराणसी से आई हुई है। शहर में विभिन्न स्थानों पर सीवर लाइन पड़ रही है। ठेकेदार ने मानचित्र दिखाकर बताया गया कि पचहटिया से लेकर सेंट पैट्रिक तक सीवर लाइन पड़ चुकी है। सेंट पैट्रिक से आगे सिपाह तक बहुत जल्द ही सीवर लाइन डाल दी जाएगी। इसके अलावा मियांपुर से कलेक्ट्रेट एवं जोगियापुर तक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। पुल के बगल वाला पंपिग सेट स्टेशन जल्दी तैयार कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट की प्रगति के संबंध में निर्देशित किया कि इस कार्य को अक्टूबर 2021 तक प्रत्येक दशा में पूरा कर किया जाए।

Related

JAUNPUR 7978716538074480754

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item