आरोपित अधिवक्ता की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा आंदोलन
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_757.html
जौनपुर। कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपित अधिवक्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित शाहगंज तहसील कर्मियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर धरना दिया। कर्मियों ने अल्टीमेटम दिया है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, कामकाज ठप रखा जाएगा।
अधिवक्ता सुभाष चंद यादव बुधवार को तहसीलदार न्यायालय में गए थे। एक विचाराधीन मुकदमे की पत्रावली लेकर उनके व तहसील में अनुसेवक के पद पर कार्यरत राकेश पासवान के बीच विवाद हो गया था। हस्तक्षेप करने पर अन्य कर्मचारियों से भी कहासुनी हो गई थी।
गुरुवार को आक्रोशित कर्मचारी तहसीलदार अभिषेक राय व नायब तहसीलदार अमित सिंह के साथ कोतवाली पहुंचे। राकेश की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित अधिवक्ता सुभाष चंद यादव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
शुक्रवार को सुभाष चंद्र यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर में धरना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने दो टूक कहा कि जब तक आरोपित अधिवक्ता की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।