आठ कर्मचारियों का पटल बदला
गोपनीय विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक राज नारायण सिंह को प्रशासन में भेजा गया है। इसी तरह फार्मेसी संस्थान में कनिष्ठ सहायक ज्ञानेश पाराशरी को जनसंचार विभाग, जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत नैतिक लिपिक राजपति यादव को गोपनीय विभाग, जनसंचार विभाग में नैतिक लिपिक पद पर कार्यरत ऋचा सिंह को बैक पेपर, प्लेसमेंट सेल में कार्यालय सहायक निर्धारित वेतन संविदा ऋषि रघुवंशी को डीएसडब्ल्यू विभाग, गोपनीय विभाग में कार्यालय सहायक निर्धारित वेतन संविदा उत्कर्ष सिंह को सीएस एंड आइटी इंजीनियरिग संस्थान, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में परिचर पद पर कार्यरत रमेश यादव को इंजीनियरिग संस्थान, कैश विभाग में कंप्यूटर आपरेटर हरीश चंद्र मौर्य को अति गोपनीय, एनओसी सेल में वरिष्ठ सहायक नीता गुप्ता को प्रशासन में भेज दिया गया है।