दिव्यांगों की सेवा भगवान की सेवा के समान : रमेशचंद्र मिश्र

जौनपुर।  जिले के बदलापुर विकास खंड सभागार में सोमवार को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्रीय विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने 37 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल तथा 62 ट्राई साइकिल, कान की मशीन, स्मार्ट छड़ी, वैशाखी आदि उपकरण दिव्यांगों में वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सेवा भगवान की सेवा के समान है।  केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार इनके विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसका परिणाम आज इनमें वितरित किया गया उपकरण है। इनकी सेवा के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से 37 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल देने का मात्र उद्देश्य है कि हमारे दिव्यांग भाई - बहन अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के जिला अध्यक्ष रामसहाय पांडे व संचालन पंकज मिश्र ने किया। आभार जिला विकलांग कल्याण अधिकारी सुरेश मौर्य ने किया। इस अवसर पर सीआरओ राजकुमार द्विवेदी, एसडीएम अमिताभ यादव, बीडीओ गौरवेन्द्र सिंह, विनय कुमार सिंह, , विनय यादव , रमेश सिंह, अवधेश यादव, सिद्धार्थ, चन्दन तिवारी,दुर्गेश तिवारी, रणजीत सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 482196047169106340

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item