नहर में बहकर आई सात वर्षीय अज्ञात बालिका की लाश

 जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सोहासा गांव के निकट सोमवार की सुबह शारदा सहायक खंड-39 नहर में बहकर आई सात वर्षीय अज्ञात बालिका की लाश मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

 सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने नहर में लाश देखी तो सूचना पूरे गांव में फैल गई। पानी कम होने से लाश किनारे लग गई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार लाश करीब तीन-चार दिन पुरानी लग रही। आशंका जताई जा रही है कि प्रतापगढ़ जनपद से पानी में बहकर आई है। इस थानाध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि शव तीन-चार दिन पुराना लगता है, संभावना है कि प्रतापगढ़ जनपद से पानी में बहकर यहां पहुंचा होगा। प्रतापगढ़ जनपद की पुलिस को सूचना दे दी गई है और सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए जांच की जा रही है।

Related

news 7072632363841024181

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item