शीतला चौकियां धाम की आधी आबादी को नहीं मिल रहा पेयजल

 जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में इस समय जल निगम द्वारा दी जाने वाली पेयजल आपूर्ति आधी आबादी क्षेत्र को नहीं मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी की टंकी महीनों से खराब होने के कारण पम्प को सीधे पाइप लाइन में जोड़ दिया गया है जिससे आस-पास नजदीक के लोगों को पानी मिल रहा है। वहीं दूर के लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। जल निगम के इस पानी की टंकी से लंबी लाइन जुड़े होने के कारण कई क्षेत्रवासियों को पानी की आपूर्ति टंकी भर जाने के बाद की जाती थी जिससे सभी क्षेत्रवासियों को पानी मिल रहा था। टंकी खराब व जर्जर होने के कारण पानी नहीं भरा जा सकता है। इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से किया जा चुका है लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं हो पाया। पूर्वांचल का प्रसिद्ध शक्तिपीठ शीतला चौकियां धाम में आने वाले दूरदराज से दर्शनार्थियों को भी नहाने व पूजन पाठ करने में अब पानी को लेकर परेशानी हो रही है। विभाग के कर्मचारी जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें जिससे आने वाले समय में लोगों को पेयजल व्यवस्था के लिये परेशानी न हो। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से उक्त समस्या के समाधान की मांग की है।

Related

news 7167503753743218581

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item