तैयारी पूरी , मंगलवार को होगा ब्लाक प्रमुखों का शपथ ग्रहण

जौनपुर। जिले के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों का शपथ ग्रहण मंगलवार को होगा। इसके लिए सभी 21 ब्लाकों पर तैयारी पूरी कर ली गई है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम ज्यादातर जगहों पर 11 तो कुछ जगहों पर दो बजे से आयोजित है। इसके लिए एसडीएम व जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है, जो शपथ दिलाएंगे। 

 सुबह 11 बजे से शपथ ग्रहण ज्यादातर ब्लाकों में वहीं खुटहन, सुइथाकला, महराजगंज, जलालपुर, रामपुर में दोपहर दो बजे से होगा। इसके लिए ब्लाक सभागार की मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य करा दिया गया है। कार्यक्रम का संचालन सचिव की भूमिका में बीडीओ करेंगे। अतिथि को बुलाने की जिम्मेदारी ब्लाक प्रमुख कर रहे हैं। इस दौरान बीडीसी सदस्यों को शपथ ब्लाक प्रमुख दिलाएंगे। इसके बाद ब्लाक की सामान्य बैठक होगी। इसमें कोरोना व ब्लाक के विकास को लेकर निर्णय होगा। हालांकि शपथ ग्रहण में जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का पहले ही निर्देश दिया गया है। इस बाबत डीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो गई है। इसके लिए बीडीओ भी निर्देश दिए जा चुके हैं।

Related

JAUNPUR 3872162561087332095

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item