डॉक्टर ने दिखाई दिलेरी तो असलहा छोड़कर भागे बदमाश

 जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में रविवार की देररात क्लीनिक से घर आ रहे चिकित्सक से बाइक सवार असलहाधारी बदमाशों ने सात हजार रुपये छीन लिए। अदम्य साहस दिखाते हुए चिकित्सक ने शोर मचाते हुए बदमाशों से हाथापाई कर ली। हड़बड़ी में बदमाश तमंचा छोड़कर पटैला की तरफ भाग गए। पुलिस तमंचा कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।  

 भटपुरा गांव निवासी सत्यदेव गौतम उर्फ सिकंदर का इसी थाना क्षेत्र के मरहट बाजार में निजी चिकित्सालय हैं। रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह चिकित्सालय बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में धमौर बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी कर बाइक पर रख लिए। रात लगभग 10.15 बजे घर से करीब चार सौ मीटर पूर्व सुनसान स्थल पर पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। वह कुछ समझ पाते कि तभी बदमाशों में से एक ने उन पर तमंचा सटा दिया। दूसरे ने उनकी जेब में रखा पर्स निकाल लिया। पर्स में सात हजार रुपये थे। छिनैती के बाद बदमाश भागने लगे तो दिलेरी दिखाते हुए चिकित्सक ने तमंचा सहित एक बदमाश का पंजा मजबूती से पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे बौखलाया बदमाश तमंचा छोड़ साथियों के साथ बाइक पर सवार हो गया। बदमाश पटैला बाजार की तरफ फरार हो गए। खबर लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस तमंचा कब्जे में ले लिया। चिकित्सक ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Related

JAUNPUR 7274151227008214150

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item