दिन दहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या , गांव में सनसनी

 जौनपुर।  बदलापुर खुर्द गांव में बकरी चराने निकले युवक की मंगलवार को दिनदहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। उसका शव शाम करीब साढ़े चार बजे घर से 600 मीटर दूर नाले के पास दिखा। खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। 

 गांव निवासी मोहम्मद हारुन का 19 वर्षीय पुत्र कमरुज्जमा उर्फ निसार दोपहर में रोजाना की तरह घर से उत्तर छह सौ मीटर दूर नाले के पास बकरी चराने गया था। शाम करीब साढ़े चार बजे नाले के ऊपर आम के पेड़ के नीचे शौच करने गए कुछ ग्रामीणों की नजर निसार के खून से लथपथ शव पर पड़ी। उनके शोर मचाने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। निसार के गर्दन का आधा हिस्सा धारदार हथियार से रेता हुआ था। इसके अलावा सिर, हाथ व शरीर में अन्य कई जगह धारदार हथियार के घाव थे। खबर लगते ही सीओ चोब सिंह व प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय भारी पुलिस बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। हत्या का कारण पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है, हालांकि हारुन ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके बेटे की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। सुराग की तलाश में पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम व खोजी कुत्ता बुलाया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अपने ढंग से साक्ष्य जुटाए। खोजी कुत्ता घटनास्थल सूंघने के बाद पूर्व दिशा में करीब पांच सौ मीटर तक जाने के बाद रुक गया। करीब ढाई घंटे बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। युवक की हत्या से घर में कोहराम मचा है। कारण को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Related

JAUNPUR 6617897192562359573

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item