बीडीसी को अब मिलेगा ग्राम प्रधान की तरह अधिकार : मोती सिंह

जौनपुर।  अभी तक क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भूमिका सिर्फ प्रमुख चुनाव के लिए मतदाता के रूप में होती रही है लेकिन अब उन्हें ग्राम प्रधान की तरह अधिकार दिए जाएंगे। सरकार इस विषय पर काम कर रही है। यह बातें ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह ने मंगलवार को मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र पंचायत प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कही। 

 कहा कि मैं प्रयासरत हूं कि मनरेगा के तहत विकास कार्यों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की प्रधान की तरह सहभागिता हो। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दायित्वों का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए। हमारा मंत्रालय इस दिशा में विचार-विमर्श कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस विषय पर वार्ता कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अधिकार क्षेत्र बढ़ाया जाएगा। उन्होंने मुंगराबादशाहपुर के प्रत्येक क्षेत्र पंचायत सदस्य को एक पशु शेड देने की घोषणा की। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल को निर्देश दिया कि वह क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर उनके क्षेत्र में पशु शेड का निर्माण कराएं। क्षेत्र पंचायत प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू को नसीहत देते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जनता की सेवा में सदैव जुटे रहना। जनता ने आपको प्रमुख चुनकर आपके पिता पूर्व विधायक व लंबे समय तक ब्लाक प्रमुख रहे विनोद कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू ने पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजानगंज कमला शंकर मिश्र, जितेंद्र बहादुर ऊर्फ नन्हकू सिंह, राधेश्याम पांडेय, सेवानिवृत्त केंद्रीय पुलिस महानिरीक्षक नागेंद्र बहादुर सिंह, चंद्र बहादुर सिंह आदि को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

Related

BURNING NEWS 1487939877255715904

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item