इस वर्ष भी घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_745.html
जौनपुर। बकरीद का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। यह कुर्बानी का पर्व है। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग बकरों की कुर्बानी देते हैं। इसके लिए बकरों की खरीदारी पहले ही कर ली गई है। इस वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते आई मंदी के कारण बकरा मंडी में बकरे तो काफी तादाद में आए, लेकिन उन्हें खरीदने खरीदार कम आए। वहीं सेवई, पापड़, चिप्स खरीदने वालों की दुकानों पर भीड़ रही। इस साल भी कोरोना संक्रमण के कारण ईदगाह में नमाज नहीं होगी।
धर्म गुरुओं ने इस वर्ष भी घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की है। इससे पूर्व प्रशासन की तरफ से धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण को देखते हुए त्योहार को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाने का आग्रह किया गया। सदर कोतवाली के बगल नवाब साहब के अहाते में लगी बकरा मंडी में मंगलवार को बकरों के खरीदार कम आए। दूरदराज से आए व्यापारियों पर भी मंदी का असर दिखा। पहले जहां सबसे महंगे बकरे की कीमत डेढ़ लाख तक पहुंच जाती थी वहीं अभी तक सर्वाधिक 40 हजार रुपये की कीमत का बकरा ही बिका। अपने बकरों की बिक्री के लिए व्यापारी कम रेट पर ही मोहल्ले-मोहल्ले घूमते नजर आए। नवाब युसुफ रोड, कोतवाली, मीरमस्त, स्टेशन रोड, सब्जी मंडी पर भीड़ भाड़ ज्यादा रही। लोगों ने पापड़, चिप्स व सेवइयों की जमकर खरीदारी की।