मनबढ़ों ने घर में घुसकर माँ - बेटे पर किया हमला
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_102.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के धन्नेपुर गांव में सोमवार की देररात मनबढ़ों ने घर में घुसकर युवक व उसकी मां को लाठी-डंडे व चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। गांव निवासी दुर्गा प्रसाद बिद का आरोप है कि करीब 11.30 बजे 10 से 12 की संख्या में मनबढ़ लाठी-डंडे व चाकू लेकर घर में घुसकर उसकी मां शांति देवी को पीटने लगे। मां की चीख-पुकार सुनकर वह बचाने पहुंचा तो उसे भी डंडे व चाकू मारकर घायल कर दिया। दुर्गा प्रसाद के अनुसार कुछ दिन पूर्व यह मनबढ़ उसके घर के पास गाली-गलौज कर रहे थे। मना करने पर रंजिश पाले हुए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव ने कहा कि थाने पर कोई नहीं आया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।