योगी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई : डा0 संजय सिंह

 जौनपुर। जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में ‘भाजपा हटाओं, प्रदेश बचाओं जनवादी क्रांति यात्रा‘ की जनपद  में उमड़ी भारी भीड़ भाजपा सरकार के प्रति जनाक्रोश का मुखर प्रदर्शन साबित हो रही है। इस यात्रा का जगह-जगह जनता स्वतः स्फूर्त ढंग से स्वागत कर रही है और हर जगह यह संकल्प दुहराया जा रहा है कि सन् 2022 में  अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जाएगी। भाजपा के अंधेरराज का खात्मा किया जाएगा। जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की जनक्रांति यात्रा के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन गरियाँव बजार मुंगरा बादशाहपुर आयोजित किया गया। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष डां संजय सिंह चौहान ने कहा ‘भाजपा हटाओं‘ के संकल्प के साथ जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की जनता ने जिस उत्साह के साथ जनवादी क्रांति यात्रा में भागीदारी करते हुए उसे समर्थन दिया है उससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की सत्ता से विदाई अब तय है। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का कहीं भी आशीर्वाद नहीं मिल रहा है। वह पूरी तरह विफल साबित हुई है।  
सम्मेलन मुख्य रूप शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव, सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव,जनवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष अमरनाथ चौहान,जय हिन्द यादव पंकज मिश्रा,राहुल यादव,विशाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related

JAUNPUR 4393991001525478376

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item