18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने की आवाज बुलंद
https://www.shirazehind.com/2021/08/18.html
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। वक्ताओं ने विद्यालय शिक्षण कार्य की समयावधि सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किए जाने पर कड़ा एतराज जताया। कहा कि संघ की मांगों संबंध में यथाशीघ्र शासनादेश निर्गत नहीं किया गया तो सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष तेज किया जाएगा।
उन्होंने पुरानी पेंशन योजना की बहाली, कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था, समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण आदि मांगों के संबंध में सरकार के उपेक्षात्मक रवैए पर आक्रोश जताया। धरना सभा में अक्षयवर नाथ द्विवेदी, अनिल कुमार उपाध्याय, शाहिद नईम, आनंद श्रीवास्तव, शंकराचार्य तिवारी, डाक्टर रमेश सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया। संचालन रमाशंकर पाठक ने किया।