केक काटकर शुरू हुई पढ़ाई
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_659.html
जौनपुर। करंजकला विकासखंड के सिद्दीकपुर का कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार खोला गया। छात्र - छात्राओं का स्वागत सहायक अध्यापिका सुनीता यादव द्वारा रोली , चन्दन, माल्यार्पण व पुष्प वर्षा तथा केक काटकर किया गया ।
इसके बाद पढ़ाई शुरू हो गई । बच्चों को कोविड -19 का अनुपालन करने हेतु आवश्यक जानकारी व दिशा निर्देश प्रधानाध्यापिका बैदेही सखी ने दिया।सहायक अध्यापिका मनभावती वर्मा ने कहा कि बच्चों के आने से विद्यालय परिवार अपने को बहुत प्रफुल्लित महसूस कर रहा है। सहायक अध्यापक इंदुप्रकाश यादव ने बच्चों को समय से विद्यालय आने व अनुशासित रहकर पठन - पाठन कार्य ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किये।इस अवसर पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका मधुलता यादव, विजय नंदिनी, कादम्बरी कुशवाहा , सोनल सिंह, शिक्षामित्र सोनम सिंह, परिचारिका रितु सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।