ठगो ने शिक्षक के खाते से निकाला 20 हजार रुपये
https://www.shirazehind.com/2021/08/20.html
जौनपुर। ठगों ने शातिराना तरीके से एक शिक्षक के खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिया। भुक्तभोगी ने मछलीशहर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कटाहितखास गांव निवासी हरीश कुमार यादव होरिल राव इंटर कालेज कुंवरपुर में शिक्षक हैं। उनका खाता एसबीआइ बैंक में है। एटीएम कार्ड भी निर्गत है। अचानक शिक्षक के खाते से दो बार में 20 हजार रुपये निकल गए। मोबाइल फोन पर रुपये कटने का संदेश प्राप्त होने के बाद उन्हें आनलाइन ठगी का एहसास हुआ। तत्काल सूचना शाखा प्रबंधक के साथ ही पुलिस को दी गई। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।