पुलिस कस्टडी से फरार हुआ लूट का आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। महराजगंज  थाना क्षेत्र के दुगौली निवासी वक्रांगी संचालक प्रदीप कुमार से 12 जुलाई को हुई 70 हजार की लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों में से एक बदमाश बुधवार को मेडिकल के दौरान स्वास्थ केन्द्र से हथकड़ी खिसकाकर फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा किया और डेढ़ घंटे कड़ी मशक्कत के बाद उसे पुन: गिरफ्तार कर लिया। फरार हुए बदमाश की पूरी कारस्तानी स्वास्थ केन्द्र पर लगे सीसी कैमरे में भी कैद हो गयी थी। 

 जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दुगौली निवासी वक्रांगी संचालक प्रदीप कुमार 12 जुलाई को कोल्हुआ स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकालकर महराजगंज स्थित केन्द्र पर जा रहा था। भटपुरा नहर के पास पहुंचा था कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने धक्का देकर उसे गिरा दिया और बैग में रखा 70 हजार रुपया लेकर भाग गये थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सवंसा निवासी सौरभ सिंह पुत्र मुंशी सिंह, मस्थरी निवासी कपिल गौड़ पुत्र जय प्रकाश गौड़ और रवि कुमार पुत्र चन्द्रभान को गिरफ्तार कर लिया। थाने की पुलिस तीनों को लेकर बुधवार को स्वास्थ केन्द्र पर मेडिकल कराने के लिए पहुंची थी। वाहन से नीचे उतरते ही सौरभ सिंह हथकड़ी निकालकर भाग निकला। वह जैसे ही भागा पुलिस भी पीछे पीछे दौड़ पड़ी। लूट के आरोपी का पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की खबर ने हड़कम्प मचा दिया। पुलिस वाले पीछे लगे थे।

Related

JAUNPUR 1846625747558543776

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item