बीएसए ने किया कई स्कूलों का औचक निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_10.html
जौनपुर। बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल गुरुवार को शाहगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय गोरारी में औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां विद्यालय में हुई भव्य साज-सज्जा, बच्चों के पठन-पाठन की उत्तम व्यवस्था और सभी शिक्षिकाओं की उपस्थिति पर खासे प्रसन्न हुए।
उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की बेहतर प्रगति और यहां के शिक्षकों की लगन शीलता के बारे में जैसा सुना था वह आज सच साबित हुआ। क्योंकि इस विद्यालय में इंग्लिश मीडियम कि बेहतर पढ़ाई और बच्चों के पठन-पाठन के लिए मौजूद विभिन्न उपकरण और शासन की मंशा के अनुरूप मोहल्ला क्लास व सभी बच्चों को दिए गए निशुल्क पाठ्य पुस्तक की प्रगति यह बताती है कि यहां पढ़ने वाले बच्चे भविष्य में इस विद्यालय और ब्लॉक का नाम जरूर रोशन करेंगे।
निरीक्षण के दौरान मौजूद शाहगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने इस विद्यालय में नामांकित साढ़े तीन सौ बच्चों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यहां के शिक्षकों की लगन शीलता के चलते बच्चों का दाखिला इतनी अधिक संख्या में हो गया है कि उन्हें बैठने के लिए अब कमरे छोटे पड़ गए हैं। जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने भरोसा दिया कि शीघ्र ही दो और कमरों की व्यवस्था उनके स्तर से कराई जाएगी।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ शिवानी मौर्य ने विद्यालय पर लटके हाईटेंशन विद्युत तार की ओर अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ पटेल ने शीघ्र ही जिलाधिकारी से वार्ता करके इसका निराकरण करने का भरोसा दिया।
इस मौके पर बीईओ राजीव कुमार यादव, एमडीएम सेल के जिला समन्वयक अरुण कुमार मौर्य, हेड मास्टर डॉ शिवानी मौर्य , सहायक अध्यापक नीलम मौर्य, साधना यादव, मंजू यादव, शिक्षामित्र रीता यादव, सुनीता प्रजापति मौजूद रहे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने इसके बाद कमपोजिट विद्यालय सबरहद
और सरायख्वाजा व मोढ़ेला में अन्य वितरण योजना का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों से भी उन्होंने बातचीत की।