फोटोग्राफर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म व मारपीट में न्याय के लिए जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

   


जौनपुर : फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जौनपुर इकाई के पदाधिकारियों ने सोमवार को पूर्व में हुए मेरठ में फोटोग्राफर मनोज ठाकुर के साथ अपराधियों द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म तथा मारपीट की घटना के संबंध में न्याय पाने के लिए जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार को ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से न्याय के लिए गुहार लगाया। सोमवार को फोटोग्राफर एसोसिएशन जौनपुर के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, जिला प्रभारी चंदन श्रीमाली, जिला महामंत्री अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, मछली शहर प्रभारी शत्रुघ्न, सहित दर्जनों फोटोग्राफर कलेक्टर परिसर में पहुंचकर एक फोटो  ग्राफर के साथ

हुई घटना के संबंध में न्याय के लिए गुहार लगाया। दोषियों के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। उसके बाद उप जिलाधिकारी से भी उक्त घटना के संबंध में मिलकर ज्ञापन सुपुर्द किया। इस दौरान फोटोग्राफर एसोसिएशन के संरक्षक राजकुमार यादव, बृजेश खरे, अजीत श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, गगन विश्वकर्मा, विनोद साहू, राजेश विश्वकर्मा, पप्पू मौर्य, सुशील प्रजापति, चिंकू फोटोग्राफर, सर्वेश मौर्य, मजनू यादव, आदित्य कुमार, मुन्ना गुप्ता, तिलकधारी मौर्य सहित तमाम फोटोग्राफर उपस्थित रहे। 

19 अगस्त वर्ल्ड फोटोग्राफी डे को फोटोग्राफर एसोसिएशन करेगा रक्तदान, जिलाधकारी भी रहेंगे मौजूद।


सोमवार को जौनपुर के जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी मनीष कुमार से 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के दिन जिला चिकित्सालय में भारी संख्या में रक्तदान करने की अपील करते हुए सूचित किया। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने खुशी जाहिर किया। उन्होंने स्वयं फोटोग्राफरों को उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आश्वासन दिया। जनपद जौनपुर में फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा अब तक की यह सबसे बड़ी पहल मानी जारही है।



Related

business 1687022537213162706

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item