मनबढ़ ने धारधार हथियार से मारकर लाइनमैन को किया घायल
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_86.html
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के भुवालापट्टी गांव में सोमवार को एक दबंग व मनबढ़ युवक ने 35 वर्षीय लाइनमैन को धारधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया, घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। सुजानगंज के भीलमपुर गांव निवासी विवेक सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नगर के हुसैनाबाद सेकेंड विद्युत फीडर का लाइनमैन है।विवेक सिंह उक्त गाँव मे बिजली के बकायेदारों को बिल जमा करने को कहने तथा ज्यादा बिल होने पर कनेक्शन काटने के काम से गया था।गांव के निवासी स्वामीनाथ का बिल ज्यादा होने पर वह खम्भे से उनका कनेक्शन काटने के लिए खंभे पर चढ़ने लगा।उसी समय स्वामीनाथ ने उस पर धारधार हथियार से हमला कर दिया।जिससे उसके सिर तथा हाथ मे काफी गम्भीर चोट आयी।लोगों ने विभागीय अधिकारियों को घटना की सूचना दिया।उसके बाद उसको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।विभागीय तहरीर पर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।