बेखौफ बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर बैंक के गार्ड को उतारा मौत के घाट
धनियामऊ बाजार में इंडिया वन का एटीएम है। यहां दोपहर करीब तीन बजे कैश वैन के साथ कर्मचारी रुपये भरने पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कर्मचारी वैन से कैश लेकर एटीएम रूम में दाखिए हुए, तभी एक बाइक पर तीन की संख्या में नकाबपोश बदमाश पहुंचे और गोली चलाने लगे। माना जा रहा है कि बदमाश कैश लूटने की नीयत से आए थे। कैश वैन के साथ चल रहे गार्ड ने साहस दिखाते हुए बदमाशों पर गोली चला दी। इसके बाद बदमाशों ने गार्ड राम अवध चौबे निवासी गुंतवन को गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, मौके पर कई आला अधिकारी पहुंचे हैं। घटना की जांच में पुलिस जुट गई है।
साथ में दूसरे गार्ड ने पुरे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बैग में पांच लाख कैश लूटा गया है।
बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में दिन दहाड़े लूट के इरादे से बाइक सवार दो बदमाशो द्वारा एटीएम में पैसा डालने जा रही कैश वैन टीम के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करके गार्ड को मौत के घाट उतारने की सनसनीखेज वारदात पर देर शाम पुलिस की तरफ से आफिसियल बयान जारी किया गया है।
एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि कैश वैन टीम एटीएम में पैसा डालने जा रही थी उसी समय लूट के इरादे से बाइक सवार बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके लूट का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद पीआरबी टीम व कैश वैन के गार्ड ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई गोली एक बदमाश को लगी है, बदमाश के भागते समय उसके खून निशान का पुलिस पीछा किये हुए है। मौके पर एसपी मौजूद है। बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित करके रवाना कर दी गयी है। एसपी सिटी ने लूट नही होने का दावा किया है।