जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव गांव तक पहुंचाने की बनी रणनीति
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_15.html
जौनपुर। संगठन की मजबूती को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नगर दक्षिणी मंडल कार्यसमिति की बैठक नगर स्थित के होटल में नगर दक्षिणी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के अध्ययक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई इस दौरान केंद्र व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी गांव गांव तक पहुंचाने के रणनीति बनाई गई।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि संगठन और बूथ की मजबूती के लिए एक एक कार्यकर्ता संकल्प लेकर क्षेत्र के लिए काम करें उन्होंने कहा कि संगठन से ही कार्यकर्ता की पहचान होती है।