एबीवीपी चलाएगी एक गांव एक तिरंगा अभियान

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जौनपुर ने बुधवार को लाइन बाजार स्थित डाक बंगले पर प्रेस वार्ता की।प्रेस वार्ता के दौरान जिला संयोजक उद्देश्य सिंह ने बताया की राष्ट्रवाद की अलख जगाने के लिए एबीवीपी एक गांव एक तिरंगा अभियान चलाएगी।जिसके माध्यम से जिले के कार्यकता जिले के 81 गांवों, सेवाबस्तियों, बृद्धा आश्रमों व अनाथालयों में जाकर तिरंगा फहराएंगे।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर राष्ट्रवाद की अलख जगाना है।गांव के लोगों के बीच यह अभियान चलाया जाएगा और इसने गांव के लोगों को शामिल किया जाएगा। इसमें हर वर्ग के लोगों को शामिल कर आजादी के 75वें स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ का जश्न मनाया जाएगा।इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक गांव में तिरंगा फहराने के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को संयोजक बनाया गया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक आभासी एवं प्रत्यक्ष मध्यम से भोपाल में संपन्न हुई । बैठक के दौरान आगामी वर्ष की योजना तथा अभियान और कार्यक्रमों की घोषणा हुई। इसके अलावा संगठन विस्तार की योजना की गई है, साथ ही परिषद की पाठशाला को वृहद स्तर पर चलाने, महिलाओं के स्वास्थ एवं स्वच्छता के लिए ऋतुमति अभियान चलाएगी । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु अभियान चलाएगी । 
प्रेस वार्ता के दौरान विभाग कार्यक्रम प्रमुख शशांक दुबे,अभिषेक त्रिपाठी,पवन सोनकर,रवि विश्वकर्मा,कौतुक उपाध्याय  उपस्थित रहे।

Related

news 5481729396617923413

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item