रेलवे क्रासिंग का गेट तोड़ते हुए पशु तस्करों के वाहन ने पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_90.html
जौनपुर । जलालपुर- थानागद्दी मार्ग पर रात करीब दो बजे लालपुर गांव के समीप स्थित रेलबे क्रासिंग का गेट तोड़ते हुए पशु तस्करों के वाहन ने पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया।टक्कर से वाहन में बैठा एक कांस्टेबल घायल हो गया और पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई ।तथा तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। होम बूम टूटने के बाद ट्रेनों को स्लाइडर बूम के माध्यम से पास कराया जा रहा है।रात में एसआई रामविलास मय हमराही गस्त कर रहे थे तभी सिंधौरा वाराणसी कंट्रोल से पशु तस्करों के थानागद्दी की तरफ भागने की सूचना प्रसारित हुई।इस सूचना पर तस्करों की घेरा बंदी करने के लिए पुलिस जलालपुर से थानागद्दी की तरफ जा रही थी।लालपुर रेलबे क्रासिंग ट्रेन पास कराने के लिए बंद था।पुलिस क्रासिंग पर वाहन खड़ा कर गेट खुलने का इंतजार कर रही थी उसी समय तस्करों की पिकअप संख्या यूपी 50 डिटी 0542 रेलबे का दोनों बूम तोड़ते हुए पुलिस के वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया।पुलिस अपना बचाव करते हुए तस्करों को पकडना चाहा लेकिन तीन तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए।पुलिस वाहन में टक्कर लगने से कांस्टेबल विजय मौर्य घायल हो गए।जिनका उपचार पीएचसी जलालपुर में कराया गया।पुलिस ने पिकअप में लदी तीन भैस समेत वाहन को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाइ करने में जुट गई है।