जानिए पुलिस इनकाउंटर मारे गए दोनों बदमाशो की हिस्ट्रीशीट

 


जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरा गांव स्थित फोरलेन बाईपास पर पुलिस मुठभेड़ में मंगलवार की सुबह मारे गये दोनों बदमाश नितिन मौर्य निवासी सिरकिना थाना सिंगरामऊ व अभिषेक गौतम निवासी सरोखनपुर थाना बदलापुर एक साधारण परिवार से थे। दोनों एक साथ मिलकर अपराधिक घटना को अंजाम देते थे। दोनों के विरुद्ध विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।  

 नितिन मौर्य सिंगरामऊ थाने का हिस्ट्रीशीटर था। अपराध की दुनिया में 2013 को कदम रखा था। पहला लूट का मुकदमा प्रतापगढ़ जनपद के कन्हई थाने में 2013 में दर्ज हुआ था। चन्दवक थाना क्षेत्र में लूट का दूसरा मुकदमा 2014, सरपतहां थाने में चोरी का मुकदमा 2018 में दर्ज हुआ था। 
 बक्शा थाने में गोली मारकर एक व्यक्ति को लूटने का प्रयास करने में 2018 में मुकदमा दर्ज हुआ। नितिन चन्दवक थाने में 2019 को पकड़ा गया था जहां लूट तथा गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। 
9 अगस्त 21 को धनियामऊ स्थित एटीएम के पास कैश वैन के गार्ड राम अवध चौबे की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। 
 इसी प्रकार अभिषेक गौतम के विरुद्ध 2018 में सरपतहां थाने में नितिन के साथ लूट का मुकदमा, 2018 में बक्शा थाने में मारपीट का मुकदमा, 2020 में बक्शा थाने में मारपीट करने के आरोप में मुकदमा, 2019 में चन्दवक थाने में लूट व गैंगेस्टर का मुकदमा तथा 9 अगस्त 2021 को बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज है।

Related

JAUNPUR 4684838303142862718

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item