सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने दिया शिक्षा की गुणवक्ता बढ़ाने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_44.html
जौनपुर। वाराणसी सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अवध किशोर सिंह आज जौनपुर के दौरे पर थे। उन्होने बदलापुर शिक्षक सदन में शिक्षक संकुल और एआरपी की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होने कायाकल्प, मिशन प्रेरेणा, ई पाठशाला पर विशेष बल देने का निर्देश दिया तथा शिक्षा की गुणवक्ता और मजबूत करके बदलापुर ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाने का आवाह्न किया।
इस मौके पर खण्ड शिक्षाधिकारी बदलापुर नरेन्द्र देव ने भी शिक्षको से पूरी मेहनत करके अपने ब्लाक को उत्तम ब्लाक बनाने का निर्देश दिया।
बैठक के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में शिक्षको ने उन्हे स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। शिक्षक नेताओं ने सहायक शिक्षा निदेशक से अपनी तमाम समस्याएं बतायी जिसे वे जल्द ही विचार करके निस्तारित करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष राय साहब यादव एवं वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी,यूटा के जिला उपाध्यक्ष बृजेश सरोज मौजूद रहे।