धंधा मंदा चलने के कारण प्रापर्टी डीलर ने खुद को गोली से उड़ाया


जौनपुर। धंधा मंदा चलने के कारण एक प्रापर्टी डीलर ने अपने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेने के बाद जांच पड़ताल में जुट गयी है। इस वारदात को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। 

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटघरा निवासी मोती लाल यादव (50) जमीन खरीदने और बेचने का काम करते था। शुक्रवार रात जिस कमरे में सो रहा था वहीं लाइसेंसी बंदूक भी रखी हुई थी।  परिवार के लोग अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। मोती लाल ने रात करीब ढाई बजे अपनी गर्दन में बंदूक से गोली मारकर हत्या कर ली।

शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पहुंचे शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सीओ सदर रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष लाइन बाजार रमेश यादव भी पहुंचे और मृतक के परिवार के लोगों से जानकारी हासिल की।

परिवार के लोगों के मुताबिक, वारदात के समय गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। लेकिन उन्हें लगा कि सड़क किनारे घर होने के कारण किसी की गाड़ी के टायर फटा है।जिसके कारण वह नहीं उठे, लेकिन सुबह उठे तो बरामदे में मोती लाल का शव देखकर हैरान हो गए और परिवार में कोहराम मच गया।  

एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि मृतक अपने भाइयों के साथ जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता था। हाल के दिनों में मोती लाल का काम अच्छा नहीं चल पा रहा था। धंधा मंदा होने से वह आर्थिक तंगी में आ गया था, जिसे लेकर तनाव में रहता था। आशंका है कि कि इसी कारण उसने खुदकुशी कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। 

मोती लाल यादव ने जिस तरीके से मौत को गले लगाया वह काफी खौफनाक था। इस तरीके को देखकर हर कोई हैरान हो गया। मोती लाल ने अपने बरामदे में बंदूक, दो छोटी लकड़ी और बांधने के लिए कपड़ों का इंतजाम कर लिया था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि उसने दो लकड़ियों को बंदूक के ट्रिगर में फंसाकर कपड़े से बांध दिया था।


इसके बाद बंदूक को अपने दोनों पैरों के बीच में खड़ा कर लिया। बंदूक की नोंक पर अपना गर्दन रखा और ट्रिगर में फंसी लकड़ियों पर अपने दोनों पैर के अंगूठे से रखकर दबा दिया। गोली चलने से उसकी मौत हो गई। 



Related

javascript:void(0); 2345972978207613457

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item